बादाम का हलवा बनाने की विधि Almond Pudding Recipe
आलू का हलवा बनाने की विधि (Potato Pudding Recipe)
आलू का हलवा
https://www.youtube.com/channel/UCKrTToOV35Ie37EsToe-ejw
सामग्री-
आलू - 500 ग्राम
चीनी- 1 कप,
घी- 2-3 बड़े चम्मच,
कटे हुए सूखे मेवे (इच्छानुसार)।
सजावट के लिए-
केसर के टुकड़े 4-5,
5-6 गुलाब की सूखी पत्तियां।
आलू का हलवा बनाने की विधि-
सबसे पहले आलू को गुनगुने पानी से धो लेंगे ताकि इन पे मिटटी के कण लगे न रह जाये।अब आलू को नरम होने तक उबाल लेंगे।अब सभी आलू के छिलके निकाल देंगे और इन्हें अच्छे से कद्दूकस कर लेंगे। अब एक नॉनस्टिक कड़ाही में घी गरम करेंगे और उबले हुए आलू को घी में सेकेंगे।
आलू को कलछी की मदद से लगातार चलाते रहेंगे ताकि आलू कड़ाही में चिपके नहीं। जब आलू घी छोड़ने लगे तो उसमें चीनी डालेंगे और थोड़ी देर तक पकाते रहेंगे जब तक कि चीनी आलू में पूरी तरह से घुल न जाए।अब इसमें किशमिश और सूखे मेवे डालकर और 5 मिनट तक पका लेंगे। अब आलू का हलवा बनकर तैयार है, अब इसकी केसर के टुकड़ो और गुलाब की पत्तियों से सजावट कर लेंगे।
नोट- गैस की आंच मध्यम ही रखेंगे।
आलू का हलवा बनाने की विधि Potato Pudding Recipe
आलू का हलवा
https://www.youtube.com/channel/UCKrTToOV35Ie37EsToe-ejw
सामग्री-
आलू - 500 ग्राम
चीनी- 1 कप,
घी- 2-3 बड़े चम्मच,
कटे हुए सूखे मेवे (इच्छानुसार)।
सजावट के लिए-
केसर के टुकड़े 4-5,
5-6 गुलाब की सूखी पत्तियां।
आलू का हलवा बनाने की विधि-
सबसे पहले आलू को गुनगुने पानी से धो लेंगे ताकि इन पे मिटटी के कण लगे न रह जाये।अब आलू को नरम होने तक उबाल लेंगे।अब सभी आलू के छिलके निकाल देंगे और इन्हें अच्छे से कद्दूकस कर लेंगे। अब एक नॉनस्टिक कड़ाही में घी गरम करेंगे और उबले हुए आलू को घी में सेकेंगे।
आलू को कलछी की मदद से लगातार चलाते रहेंगे ताकि आलू कड़ाही में चिपके नहीं। जब आलू घी छोड़ने लगे तो उसमें चीनी डालेंगे और थोड़ी देर तक पकाते रहेंगे जब तक कि चीनी आलू में पूरी तरह से घुल न जाए।अब इसमें किशमिश और सूखे मेवे डालकर और 5 मिनट तक पका लेंगे। अब आलू का हलवा बनकर तैयार है, अब इसकी केसर के टुकड़ो और गुलाब की पत्तियों से सजावट कर लेंगे।
नोट- गैस की आंच मध्यम ही रखेंगे।
आलू बुखारा का हलवा बनाने की विधि Plum Pudding Recipe
आलू बुखारा का हलवा
https://www.youtube.com/channel/UCKrTToOV35Ie37EsToe-ejw
सामग्री -
आलू बुखारा- 100 ग्राम,
दूध-1 कप
खोया/मावा- 100 ग्राम
चीनी- 1 कटोरी,
घी- 1 बड़ा चम्मच,
इलायची- 2,
आलू बुखारा का हलवा बनाने की विधि- आलूबुखारे का हलवा बनाने से पहले हम आलूबुख़ारों को गुनगुने पानी से धो लेंगे और अब इनको काट लेंगे और इनकी गुठलियां अलग कर देंगे। दूध को दो से तीन उबाल आने तक गरम कर लेंगे। अब आलूबुखारे को एक मिक्सी में पीस लेंगे, याद रहे कि इनको कद्दुकस जैसा करना है जूस नहीं बनाना। अब एक नॉन- स्टिक बर्तन में घी गर्म करें और कद्दूकस किए हुए आलूबुखारे के मिश्रण को 5 से 7 मिनट तक अच्छी तरह भून लें ताकि इसका कच्चापन दूर हो जाए।
अब हम इसमें उबला हुआ दूध डालेंगे। ध्यान रहे हमें कलछी को लगातार चलाते रहना है नहीं तो दूध फट सकता है। अब हम इस मिश्रण में मावा और सूखे मेवे, इलायची डालेंगे और इसे दो से तीन मिनट तक पकाते रहेंगे। जब सारा मिश्रण एक होकर के कड़ाही छोड़ने लगे तो गैस बंद कर देंगे और आलूबुखारे के हलवे की मनचाही सजावट कर देंगे।
नोट:
- गैस की आंच मध्यम ही रखें।
- चूंकि आलूबुखारा खट्टा होता है, इसलिए लोहे की कड़ाही का उपयोग न करें अन्यथा स्वाद कड़वा हो जाएगा।
- आप अपने स्वाद के अनुसार कोई भी सामग्री कम या ज्यादा डाल सकते हैं।
लौकी का हलवा बनाने की विधि ( Bottle Gourd Pudding Recipe)
लौकी का हलवा
https://www.youtube.com/channel/UCKrTToOV35Ie37EsToe-ejw
सामग्री :
मध्यम आकार की एक लौकी,
दूध - आधा लीटर,
मावा/खोया- 50 ग्राम,
पीसी हुई चीनी- 50 ग्राम,
देशी घी - 2 बड़े चम्मच,
इलायची पाउडर - एक छोटा चम्मच,
किशमिश -10-15 (घी में भुनी हुई),
बारीक कटे हुए सूखे मेवे-
काजू - 2 ग्राम
बादाम- 2 ग्राम
नोजा- 2 ग्राम
पिस्ता- 2 ग्राम
लौकी का हलवा बनाने की विधि |
लौकी का हलवा बनाने की विधि-
लौकी को सबसे पहले अच्छी तरह पानी से धो लें, अब इसके बीज निकाल ले और बारीक कद्दूकस कर लें। अब एक मोटे तले वाले बर्तन (कुकर या कड़ाही) में कद्दूकस की हुई लौकी को कुछ देर तक ऐसे ही भूनें ताकि उसका पानी सूख जाये और लौकी का कच्चापन निकल जाये। अब घी में सूखे मेवे सुनहरे भूरे होने तक भून लें। तथा साथ ही दूध को अच्छी तरह 3-4 उबाल आने तक गरम कर लें। क्यूंकि दूध को कच्चा डालने से यह फट जाता है इसलिए हमेशा दूध को गरम करके ही इस्तेमाल करें।
अब उबले हुए दूध में भुनी हुई लौकी को तब तक सेके जब तक दूध और लौकी का मिश्रण गाढ़ा ना हो जाये। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाये तो उसमे घी और खोया मिलाकर अच्छी तरह सेक लेंगे। और अब इसमें चीनी मिलायेंगे तथा साथ में इलायची पाउडर मिला लें। चीनी मिलाने से मिश्रण में थोड़ा चीनी का रस आ जायेगा पर लगातार सिकते रहने से यह वापिस सही हो जायेगा। जब पूरा मिश्रण एक हो जाये और बर्तन से अलग होने लगे तो इसमें भुने हुए सूखे मेवे मिला दें। अब गैस को बंद कर दें और हलवे को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद आप बचे हुए सूखे मेवों से हलवे की सजावट करें और गर्मागर्म सर्व करें ।
(गैस की आंच मध्यम ही रखें।)
बादाम का हलवा बनाने की विधि Almond Pudding Recipe
बादाम का हलवा
https://youtube.com/shorts/RImHxTHDFes?feature=shared
सामग्री :
बादाम- 100 ग्राम,
दूध- 1 कप,
चीनी-1 कटोरी,
इलायची- 2,
घी- एक बड़ा चम्मच और खाने का पीला रंग।
सजावट के लिए :
गुलाब की कुछ सूखी पत्तियाँ और सूखे मेवे की कतरन।
बादाम का हलवा बनाने की विधि-
सबसे पहले बादाम को अच्छी तरह से धो लेंगे और 6-7 घंटे के लिए भिगो देंगे।बादाम अच्छी तरह से भीग जाये तो उसके छिलके निकाल कर हटा देंगे और बादाम को मिक्सी में बारीक पीस लेंगे।दूध को दो से तीन उबाल आने तक गरम कर लेंगे। बादाम को पिसते वक़्त पानी का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि थोड़ा सा दूध ले लेंगे। अब एक नॉन स्टिक कड़ाही या किसी मोटे पैंदे वाले बर्तन में थोड़ा सा घी गरम करेंगे और पिसी हुई बादाम को भूनेंगे। बादाम को तब तक भूनना है जब तक कि बादाम का मिश्रण थोड़ा मोटा न हो जाये।
अब उबले हुए दूध को इस मिश्रण में मिला देंगे और अब इस दूध और बादाम के मिश्रण को लगातार कलछी चलाते हुए सेंकते रहेंगे। अब इसमें थोड़ा सा खाने का पीला रंग मिला देंगे ताकि हलवे का रंग बदल जाये। जब मिश्रण अच्छी तरह सिक जाये और गाढ़ा होने लगे तो इसमें पिसी हुई इलायची और गुलाब की पत्तियों को मिला देंगे। इसमें कुछ बादाम की कतरन भी डालेंगे। अब जब सारा मिश्रण एक हो जाये और कड़ाही छोड़ने लगे तब चीनी मिलाएंगे।
चीनी मिलाते ही चीनी अपना रस छोड़ेगी और गरम मिश्रण की वजह से सारा मिश्रण वापिस थोड़ा पतला हो जायेगा, इसे एक से दो मिनट के लिए मिलाते रहेंगे और बाद में गैस बंद कर देंगे।
बादाम का हलवा बनकर तैयार है, अब इसकी सूखे मेवों और गुलाब की पत्तियों से मनचाही सजावट कर देंगे।
नोट :
कोई भी सामग्री आप अपने स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते है।
गैस की आंच मध्यम ही रखेंगे।
पीला खाने का रंग वैकल्पिक है आप चाहे तो न मिलाए।