- कच्चे लाल खजूर- 250 ग्राम,
- चीनी- 100 ग्राम,
- दूध- 1 कप,
- घी- 1 बड़ा चम्मच,
- मावा/खोया- 50 ग्राम,
- काजू, बादाम- एक छोटी कटोरी।
- गैस की आँच मध्यम ही रखेंगे।
- सामग्री आप अपने स्वादानुसार कम या ज़्यादा भी कर सकते हैं।
Pudding Recipes, Food Recipes, Halwa Recipes, Indian Sweets, Indian Desserts, Sour Pudding, Indian Halwa Recipes, Indian Pudding Recipes
गाजर को सबसे पहले अच्छी तरह पानी से धो लें, और बारीक कद्दूकस कर लें। अब एक मोटे तले वाले बर्तन (कुकर या कड़ाही) में कद्दूकस की हुई गाजर को कुछ देर तक ऐसे ही भूनें ताकि उसका पानी सूख जाये और गाजर का कच्चापन निकल जाये। अब घी में सूखे मेवे सुनहरे भूरे होने तक भून लें। तथा साथ ही दूध को अच्छी तरह 3-4 उबाल आने तक गरम कर लें। क्यूंकि दूध को कच्चा डालने से यह फट जाता है इसलिए हमेशा दूध को गरम करके ही इस्तेमाल करें। अब उबले हुए दूध में भुनी हुई गाजर को तब तक सेके जब तक दूध और गाजर का मिश्रण गाढ़ा ना हो जाये। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाये तो उसमे घी और खोया मिलाकर अच्छी तरह सेक लेंगे। और अब इसमें चीनी मिलायेंगे तथा साथ में इलायची पाउडर मिला लें। चीनी मिलाने से मिश्रण में थोड़ा चीनी का रस आ जायेगा पर लगातार सिकते रहने से यह वापिस सही हो जायेगा। जब पूरा मिश्रण एक हो जाये और बर्तन से अलग होने लगे तो इसमें भुने हुए सूखे मेवे मिला दें। अब गैस को बंद कर दें और हलवे को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद आप बचे हुए सूखे मेवों से हलवे की सजावट करें और सर्व करें ।
आम का हलवा |
संतरे का हलवा |
मटर की खीर |
ड्रैगन फ्रूट/ पिताया का हलवा सामग्री: ड्रैगन फ्रूट - 2 (यहां हमने गुलाबी रंग वाला पिताया फल लिया है), मिल्कमैड - 1 चम्मच...